Friday, January 13, 2012

देख न सका उनमें...

कल दो आँखों से मिला मैं.
पर देख न सका उनमें.
और खुद झुक गया.

सर्वस्व.
सत्-गुण.
सर्व सीमित सुख.
सब कुछ देकर,
जो शेष रहा,
वह थी दो आँखें...

..पर देख न सका उनमें.
और खुद झुक गया.

आखिर...

माँ की जो थी.

- प्रश्. १.१३.२०१२.

No comments:

Post a Comment