तू इस दिल के पास होती है|
जब जब खुशियों से मुलाकात होती है,
तू इस दिल के पास होती है|
कभी कोई आंसू तेरी यादों के झरने से बह जाता है,
कभी इन होठों को तेरी हंसी की तलाश होती है|
उस एक पल में जी लेता हु मैं सारी उमर,
जिस पल तू इस दिल के पास होती है|
- हेमंत शर्मा.